Connect With Us
rajpurohit.defence@gmail.com
हर विद्यार्थी प्रतिदिन स्कूल यूनिफार्म में आयेगा।
विद्यार्थियों को अपना ID कार्ड लगा कर आना जरूरी है।
सभी विद्यार्थियों को प्रार्थना की घंटी लगने से पहले स्कूल पहुँचाना आवश्यक है।
सभी विद्यार्थी साफ सुथरे कपडे धुले हुए एवं प्रेस किये हुए पहनकर आयेंगे।
कोई विद्यार्थी स्कूल प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाता है तो उसका हर्जाना अभिभावक से वसूला जायेगा एवं विद्यार्थी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
सभी विद्यार्थी (सिखों के अलावा ) अपने बालों की प्रॉपर हेयर कट एवं बाल छोटे रखेंगे। लड़कियां बालों को बांध कर आयेगी या नेवी ब्लू कलर का हेयर बैड लगाकर आयेगी।
कोई भी विद्यार्थी अपने साथ रूपये या महंगी वस्तु लेकर नहीं आयेगा।
किसी भी हालत में मोबाईल फोन या किसी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट स्कूल लाने की इजाजत नहीं होगी और पकडे जाने पर 500 रूपये जुर्माना और दूसरी बार पकड़े जाने पर स्कूल से निकाल दिया जायेगा।
हर माह के अंतिम शनिवार को सायं 4.30 बजे पेरेन्ट्स मिटिंग होती है उसमें आपकी उपस्थिति आवश्यक है।
चलते स्कूल में टिचर्स से मिलना या बच्चों से मिलना सख्त मना है।
चलते स्कूल में कोई विशेष कारण होने पर ही विद्यार्थी को छोड़ा जा सकेगा वो भी अभिभावक के कहने पर।
बच्चों द्वारा किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर उन्हें विद्यालय से मध्य सत्र में ही निष्कासित किया जायेगा।
बिना Application या स्कूल को इन्फार्म किये जो बच्चे अनुपस्थित रहेंगे उससे 5 रूपये प्रतिदिन जुर्माना वसूला जायेगा एवं सात दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने पर स्कूल से नाम काट दिया जायेगा और बच्चे को नए सिरे से प्रवेश लेना पडेगा। जिसमें एडमिशन फीस दुबारा देय होगी।
बच्चों को हिन्दी एवं संस्कृत पिरियड के अलावा अंग्रेजी में बात करना आवश्यक है। इसके लिए आपसे निवेदन है कि बच्चों को मोटिवेट करते रहे।
यदि आप बच्चे के जन्मदिन पर चॉकलेट बँटवाना चाहते है तो सिर्फ अच्छे ब्रांड की ही बँटवाये लोकल छोटी कम्पनी जिनके पास FPO आदि नहीं है वैसी चॉकलेट बॉटने की इजाजत नहीं दी जायेगी।
कोई भी बच्चा किसी भी प्रकार का वेस्ट मटेरियल सिर्फ डस्टबीन में डालेगा इधर-उधर फैक कर स्कूल को या क्लास रूम गन्दा नहीं करेगा।
स्कूल फीस हर माह की 7 तारिख से पहले जमा करवाना जरूरी है अन्यथा फाईन का प्रावधान है।
सभी विद्यार्थियों के लिए 12 माह की फीस देय है मई, जून की फीस वार्षिक परीक्षा से पहले अप्रैल माह में जमा करवाना अनिवार्य है। अन्यथा उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा।
स्कूल बस शुल्क दो किस्तों में लिया जायेगा। प्रथम किश्त जुलाई में और दूसरी किश्त नवम्बर में एक तरफा बस की सुविधा का कोई प्रावधान नहीं है।
एक बार जमा की गई फीस किसी भी हालत में वापस देय नहीं होगी भले ही विद्यार्थी बीच में स्कूल छोड़ कर चला जाये।
जो बच्चे अपने स्वयं के साधन (स्कूटी आदि) से आते है वे अनिवार्यतः हेलमेट पहन कर आयेंगे।
स्कूल से समय-समय पर बच्चे की गलती पर, किसी विशेष आयोजन पर आकस्मिक अवकाश पर SMS एवं फोन किये जाते है जिस पर ध्यान देवे विशेष मैसेज अवश्य पढ़ें।
स्कूल के द्वारा SMS फेसेलिटी प्रदान की गई है। अत: आपसे निवेदन है कि अपने मोबाईल नम्बर जिस पर आप SMS चाहते है, उसे स्कूल में अपडेट करा दे जिसका SMS शुक्ल 100/- प्रतिवर्ष है।
T.C., C.C., Duplicate Marksheet, Fee Certificate, Regular Student Certificate आदि प्राप्त करने हेतु 50 रूपये फीस देय होगी।